Zap Survey App Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में हर एक व्यक्ति चाहता हैं कि वो अपने स्मार्टफोन पर 5 से 10 मिनट लगा करके वो उसके बदले में कुछ पैसे कमा सकें, लेकीन लोगों को इन चीजों के बारे में सही जानकारी नहीं होती हैं कि पैसे कैसे कमाने है। यदि आप भी उन्हीं लोगों की तरह सोचते हैं कि आप भी मोबाइल फ़ोन पर छोटे-मोटे टास्क को पार्ट टाईम में पूरा करके पैसे कमा सकें, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं।
क्योंकि आप के इस हम आपको बताने वाले कि आप कैसे Zap Surveys Application की सहायता से वहां पर आप छोटे-मोटे टास्क,सर्वे आदि चीजों को पूरा करके बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम न सिर्फ़ पैसे कमाने के बारे में बताने वालें है बल्कि आपको यहां पर कैसे अकाउंट बनाना है, कैसे उसे सेटअप करना हैं, पैसे कैसे कमाने हैं और साथ ही साथ कमाएं हुए पैसों को निकालना कैसे है वो भी बताने वालें हैं। तो चलिए वक्त जाया करते हुए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
Zap Surveys App Kya Hai
Zap Surveys ऐप एक तरह का ऑनलाइन सर्वेक्षण प्लेटफ़ॉर्म हैं जहां पर आपको विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण दिया जाता हैं, जब आप उन सर्वेक्षणों (Survey) को पूरा करते हैं तब उसके बदले में आपको कुछ पॉइंट्स दिया जाते हैं जिन्हें आप बाद में पैसे में बदला सकते हैं।
इस ऐप पर आप सिर्फ़ सर्वे पूरा करके ही नही बल्कि ओर भी बहुत सारे तरीके हैं जिसके ज़रिए आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि जब कोई भी व्यक्ति इस एप्लीकेशन के अंदर लॉगिन करता हैं या फिर अकाउंट बनाता तब उस उपयोगकर्ता को इस ऐप से कमाई करने के विभिन्न प्रकार के सुविधाएं दी जाती है। जिससे पैसे कमाएं जा सकतें है वो कौन कौन से तरीक़े है पैसे कमाने के उसके बारे में हम आगे देखने वालें हैं।
इसे भी पढ़ें: घर बैठें पैसे कमाने के तरीके
Zap Surveys Application Overview
| App Name | Zap Surveys - Earn Easy Rewards |
| Category | Finance / Micro Earnings and Savings |
| File Size | 21 MB |
| Released On | 23 May 2023 |
| Developer | Zap Surveys, LLC |
| Total Downloads | 10L+ (Worldwide) |
| User Rating | 4.2 / 5 ⭐ |
| Availability | Google Play Store & Apple App Store |
| App/Website Link | Click Here! |
| Our Website (Home Page) | Click Here! |
Zap Surveys App को डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें
कोई भी व्यक्ति इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन/स्मार्टफोन में बहुत ही आसानी से डाऊनलोड और इंस्टॉल कर सकता हैं। यदि आपके पास में एंड्रॉयड फोन हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और फिर Zap Surveys App को सर्च करके डाऊनलोड एवं इंस्टॉल कर लेना है। लेकिन यदि आपके पास में आईफोन कम्पनी का मोबाइल हैं तो उसके लिया आपको एप्पल ऐप स्टोर पर जाना है और फिर उसी प्रक्रिया को फ़ॉलो करना है जिस तरह हमनें एंड्रॉयड फोन में बताया हैं।यदि आप ये सारी चीज़ कठिन लग रही है तो हमनें आपके लिया निचे इस एप्लीकेशन का लिंक दे दिया है आईफोन/एंड्रायड दोनो तरह के फोन के लिए, वहां से आप सीधे इस एप्लीकेशन को डाऊनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे।
Zap Surveys App Par Account Kaise Banaye
बहुत सारे लोगों को लगता हैं कि यहां पर अकाउंट बनाना कठिन हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं, इस ऐप पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और सहज हैं।- सबसे पहले आपको ऐप को खोलना है फिर आपको वहां पर आपको Terms & Conditions, Privacy policy करके एक चैक बॉक्स होगा उसे आपको ऑन कर देना हैं।
- इसके बाद में आपको इस एप्लीकेशन के अंदर अकाउंट बनने के लिऐ तीन तरीके देखने को मिलेंगे लेकिन सबसे आसान तरीका है Continue with Google वाला विकल्प, आपको सिर्फ़ इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आपको अपने एक गूगल अकाउंट को सिलेक्ट कर लेना है फिर कुछ ही सेकंड्स में आपका अकाउंट बन जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- ySense से पैसे कैसे कमाते हैं
Zap Surveys App Se Paise Kaise Kamaye
Zap Surveys Application से पैसे कमाने के काफ़ी सारे तरीक़े है जो की निम्न प्रकार के हैं-#1 सर्वे (Surveys) पूरा करके
इस तरीके में आपको इस एप्लीकेशन के अंदर कुछ सर्वे दिए जाते है जिन्हें आपको पूरा करना होता है और जब आप उन सर्वेक्षणों को पूर्णता: से ख़त्म कर देते है तब आपको उसके बदलें में कुछ पैसे मिलते है डॉलर्स में।#2 Daily Login Bonus
दूसरा तरीका यह है कि जब आप इस एप्लीकेशन के अंदर डेली लोगों करते है तो आपको रोजाना एक Daily Login Bonus के तहत एक छोटा सा अमाउंट आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाता हैं।#3 रेफ़रल से पैसे कमाना
इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने का ये सबसे सरल तरीका है और इसमें आपको ज्यादा पैसे भी मिलते है और जैसा कि मुझे जहां तक पता चला है कि जब आप किसी फ्रैंड को रेफर करते है तो आपको 10% कमीशन हमेशा के लिए मिलता रहता हैं।Zap Surveys से पैसे कैसे कमाएं - विडियो
Zap Surveys App से पैसे कैसे Withdraw करें
इस ऐप से पैसे निकालने का प्रॉसेस भी बहुत ही सरल हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब आपके अकाउंट में 10 डॉलर्स हों जाएंगे तभी आप उसे निकाल सकतें हैं। क्योंकि इस एप्लीकेशन का मिनिमम विड्रावल ही दस डॉलर्स का है। Zap Survey Application से पैसे निकालने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-- सबसे पहले आपको इस ऐप को खोलना हैं और फ़िर विड्रावाल वालें ऑप्शन पर जाना है।
- इसके बाद में आपको अपने Paypal खाते को Connect करने के लिए कहां जाएंगे, वहां ऐप आपको Paypal खाते को जोड़ देना हैं।
- Paypal खाते हो कनेक्ट करने के बाद में आपको जितनी भी धनराशि निकालनी हैं उसे डालना है और फ़िर Withdraw वालें ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर 24 से 48 घंटों के अंदर वो पैसे आपके Paypal खाते में आ जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:- Photo को Full Hd में कैसे बदलें
Zap Surveys App के फायदे और नुकसान
फायदे - Advantages
- Genuine App - इसके सबसे ज्यादा फ़ायदा तो यह लगता हैं कि यह एक जेनुइन एंड रियल एप्लीकेशन हैं।
- Easy to Use Interface - इस ऐप को हर एक व्यक्ति बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन को इस तरीके से बनाया गया है कि किसी को इसे इस्तेमाल करने में दिक्कत न हो।
- Passive Income Options - इस ऐप का तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि इस एप्लीकेशन को आपको पैसिव इनकम के भी ऑप्शन मिलते है जो कि हर किसी ऐप में नहीं होते हैं।
नुकसान - Disadvantages
- Limited Surveys - यहां पर मुझे सबसे बड़ी दिक्कत/नुकसान यह लगता है कि यहां पर कई बार रोजाना सर्वे नहीं मिलते है जिसे लोग परेशान होने लगते हैं।
- Slow Earnings - इस ऐप का दूसरा जो नुकसान है वो यह है की यहां पर आप ज्यादा तेज़ी से कमाई नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इसमें ऐसा कोई विकल्प नहीं है जिससे आप कमाई ज्यादा जल्दी हो सकें।
- PayPal जरूरी - जब आप इससे पैसे कमा लेते है और उन्हें ट्रांसफर करना चाहते है तब आपको ये तीसरी दिक्कत आएगी। क्योंकि इस ऐप से पैसे आप Google Pay, PhonePe या Paytm में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। यहां से पैसे निकालने के लिए आपको एक PayPal Account बनाना होगी तभी आपका पैसा ट्रांसफर होगा।
Zap Surveys App - FAQs
क्या Zap Surveys App फ्री है?
Zap Surveys App एक फ़्री एप्लीकेशन है, जिसे कोई भी व्यक्ति डाऊनलोड करके इस्तेमाल कर सकता हैं।
क्या इसमें पेमेंट सच में मिलता है या फेक है?
जी हां, जहां तक हमने रिसर्च करी है उसके हिसा से लगभग सभी को पेमेंट मिलता हैं।
भारत में इस ऐप का उपयोग कैसे करें?
भारत में इस एप्लीकेशन को उपयोग करने के लिए आप इसे Google Play Store से डाऊनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Zap Surveys से PayPal में पैसे कैसे ट्रांसफर होते हैं?
Zap Surveys से PayPal में पैसे बहुत ही आसानी से ट्रांसफर हो जाते हैं, बस आपको PayPal खाते को कनैक्ट करना है।
निष्कर्ष
वैसे तो इस एप्लीकेशन से पैसे तो कमा सकते है और निकाल भी सकते हैं लेकिन आपको इंटरनेट पर काफी सारी विडियो ऐसी देखने को मिलेंगी। जिसमें बताया जाता है कि यह एक फेक एप्लीकेशन है लेकिन ऐसा नहीं हैं, क्योंकि जहां तक हमनें रिसर्च और अनालिसिस किया है उसके हिसाब से यह एक अच्छा एप्लीकेशन लग रहा हैं।हमें उम्मीद है कि आप भी Zap Surveys App से पैसे कमाएंगे और उन जरूरतमंद लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देंगे हमारे इस आर्टिकल को साझा करके।
Disclaimer: The information provided in this article is for educational and informational purposes only. Please verify all details by visiting the official website or app before making any decisions or taking action.
