About Us

नमस्ते दोस्तों! 👋
सबसे पहले आपका दिल से स्वागत है हमारे ब्लॉग BasicHelp.in पर। यहां हम बात करते हैं उन चीज़ों की जो आजकल हर किसी के काम की हैं – मोबाइल ऐप्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और ऐप्स की असली रिव्यूज़


आज के समय में इंटरनेट पर जानकारी की कमी नहीं है, लेकिन सच्चाई यह है कि हर जगह सही जानकारी नहीं मिलती। बहुत सारे फेक ऐप्स और झूठे वादे लोगों को सिर्फ टाइम वेस्ट करने पर मजबूर कर देते हैं। इसी वजह से हमने सोचा कि क्यों न एक ऐसी जगह बनाई जाए जहां आपको साफ, ईमानदार और practically tested जानकारी मिले।



मैं कौन हूँ?

मेरा नाम घनश्याम वर्मा है। मुझे हमेशा से नई-नई टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स को समझने का शौक रहा है। जब भी कोई नया ऐप आता है, मैं उसे खुद इस्तेमाल करता हूँ और उसके फायदे-नुकसान जानने की कोशिश करता हूँ। यही आदत धीरे-धीरे मेरे passion में बदल गई और मैंने इस ब्लॉग की शुरुआत कर दी।



हमारा मकसद

हमारा मकसद simple है –

  • आपको ऐसे ऐप्स और प्लेटफ़ॉर्म्स से परिचित कराना जो सच में काम करते हैं।
  • यह बताना कि कौन से ऐप्स सिर्फ दिखावे के लिए हैं और कौन से आपके समय के लायक हैं।
  • हर जानकारी को आसान भाषा में देना ताकि कोई भी पढ़कर समझ सके।


क्यों पढ़ें हमारा ब्लॉग?

क्योंकि यहां आपको वही जानकारी मिलेगी जो हमने खुद टेस्ट की है

  • हम सिर्फ यह नहीं बताते कि कोई ऐप क्या है, बल्कि यह भी बताते हैं कि वह आपके लिए कितना फायदेमंद होगा।
  • अगर आप ऑनलाइन earning की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यहां से आपको एक सही दिशा मिलेगी।
  • हम टेक्निकल बातें भी इस तरह समझाते हैं जैसे कोई दोस्त आपको समझा रहा हो।

हमारी खासियत

हम कोशिश करते हैं कि यह ब्लॉग सिर्फ एक “जानकारी देने वाला प्लेटफ़ॉर्म” न रहे, बल्कि आपकी earning journey का साथी बने।
यहां आपको honest reviews, step-by-step guides और practically काम आने वाले tips मिलेंगे।

👉 आसान शब्दों में कहें तो – अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और चाहते हैं कि कोई आपको बिना घुमाए-फिराए सही जानकारी दे, तो यह ब्लॉग आपके लिए बिल्कुल perfect जगह है।



हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स

अगर आपको हमारे ब्लॉग की सामग्री पसंद आती है, तो इसे सब्सक्राइब करें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। अगर आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है, तो आप हमें ighanshyambiz@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


YouTube    -  Subscribe Now
Instagram -  Click Here 
Facebook  -  Click Here 
Linkedin   - Click Here 


धन्यवाद! आपका जीवन मंगलमय हों।

*

Post a Comment (0)