WhatsApp Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Chillar App Kya Hai – इससे पैसे कैसे कमाएं? पूरी जानकारी हिन्दी में!

Chillar app kya hai और इससे पैसे कैसे कमाएं? यदि आप भी इसी प्रश्न का हल ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम Chillar App से जुड़ी हुईं सभी चीजों के बारे में जानेंगे।

chillar app kya hai


इस आर्टिकल को लिखने से पहले ही हमने इस एप्लिकेशन से जुडे हुए जितने भी प्रश्न बनते हैं उन सभी को लिख कर और इन पर रिसर्च करके और उनका हल ढूंढ लिया है तभी हम इस आर्टिकल को लिख रहें हैं।


तो चलाइए बिना देरी किए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और इस ऐप से जुड़ी हुई हर एक जानकारी आप लोगों के साथ साझा करते हैं।


{tocify} $title={Table of Contents}


Chillar App क्या है

Chillar App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक तरह का ऑनलाइन अर्निंग एप्लिकेशन है जहां पर हम कुछ छोटे मोटे से काम को करके इससे पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लिकेशन पर आपको बहुत से ऐसे तरीके है पैसे कमाने के जिन्हें आप कुछ ही मिनटों या सेकंडो में पूरा करके उनसे पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लिकेशन पर पैसे कमाने के एक नही बल्कि अनेकों तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं वो भी कुछ ही मिनटों में।

App Name Money Earning App - Chillar
Category Finance, Entertainment
File Size 6.5 MB
Released On 11 June 2022
Developer Chillar App
Total Downloads 10 Lakh+ (Worldwide)
User Rating 4.3 / 5 ⭐
Availability Google Play Store
App/Website Link Click Here!
Our Website (Home Page) Click Here!

Chillar App Download कैसे करें

यदि आप चिल्लर एप्लिकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसे अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने का लिंक आपको निचे देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप इस एप्लिकेशन को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।


Install App Now!


Chillar App Par Account Kaise Banaye

चिल्लर ऐप पर अकाउंट कैसे बनाना है उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित हैं जिसे फ़ॉलो करके आप चिल्लर ऐप पर अकाउंट बना सकतें हैं।
  1. सबसे पहले आपको चिल्लर एप्लिकेशन को ओपन करना हैं और वहां पर Link Google और Use Mobile Number करके एक विकल्प देखने को मिलेगा, उन दोनो में से आपकों Link Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  2. इसके बाद में आपके मोबाइल में जितनी जीमेल आईडी हैं वो सभी आजाएगी। उनमें से आपको अपनी जीमेल आईडी पर क्लिक करना हैं।
  3. फिर आपको refferal code डालने के लिए आएगा उसमें आपको एक रेफरल कोड डाल देना हैं जो आपको नीचे मिलेगा। उसके बाद में सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद में कुछ परमिशन Allow करने के लिए कहा जाएगा उसे आपको Allow कर देना हैं और फिर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा।

Chillar App Se Paise Kaise Kamaye

जब बात आती है चिल्लर ऐप से पैसे कमाने कि Chillar App Se Paise Kaise Kamate Hain. तब लोगों के मन में काफी सारे सवाल आते है कि इस ऐप से पैसे कमाने के लिए हम क्या करना होगा, हम यहां से कितने ही पैसे कमा सकतें हैं। लेकिन उन लोगो को यह नहीं पता होता है कि इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको अनेकों तरीके मिलते हैं जिससे आप बहुत ही सरलता से पैसे कमा सकते हैं।
 

#1 Survey पूरा करके पैसे कमाएं

जब आप इस ऐप के अंदर अकाउंट बनाते हैं तब आपको इस ऐप से पैसे कमाने के लिए जो सबसे पहला तरीका हैं वो हैं सर्वे पूरा करके। यदि आप इसके सर्वेज को पूरा कर लेते हैं जिसे पूरा करने के लिए आपका बस थोड़ा सा समय लगता हैं और फ़िर उसी के बदलें में आपको कुछ पैसे मिलते हैं।
 

#2 Offer Complete करके पैसे कमाएं

इस ऐप से पैसे कमाने का को दूसरा तरीका है वो हैं Offers को पूरा करके। जैसा कि हम सभी को पता ही होगा कि बहुत सारी कंपनियां ऑफर्स लाती रहती, बिल्कुल उसी तरह इस ऐप में भी है। यहां पर आपको कुछ ऑफर्स देखने को मिलते हैं जिसमें आपको कुछ ऐप दिए जाते जिन्हें आपको डाऊनलोड करना रहता हैं और उसके बदलें आपको कुछ पैसे मिले हैं। 
 

#3 Spin करके पैसे कमाएं

यहां पर आप स्पिन करके भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन यह स्पिन वाला विकल्प सबके लिए नही होता हैं। जो भी व्यक्ति ऑफर्स को पूरा कर लेता है सिर्फ उसी के लिए स्पिन वाला ऑप्शन खुलता हैं। यहां पर आपको एक स्पिन व्हील देखने को मिलता है उसे ही आपको घुमाना रहता हैं और फ़िर जितने पैसे उसमें निकलते हैं वो आपके चिल्लर ऐप वाले एकाउंट में जुड़ जाते हैं।

#4 Game खेलकर पैसे कमाएं

यदि आप गेम खेलने के शौकीन है और चाहते हैं कि गेम खेलकर पैसे कमाएं तब भी आप इस एप्लिकेशन से पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप में कुछ ऐसे गेम भी है जहा पर आप थोड़ा सा गेम को खेलकरके पैसे कमा सकते हैं।

#5 Refer करके पैसे कमाएं

इस ऐप से पैसे कमाने का सबसे आखरी तरीका जो हैं वो रेफर करके कमाई करना। इसमें आपको इस एप्लीकेशन को अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को रेफर करना होता हैं। यानि कि आपको उन लोगों को अपने रेफरल लिंक से इन्वाइट करके एकाउंट बनवान पड़ता हैं और उसी के बदलें आपको पैसे मिलते हैं।


Chillar App Se Paise Kaise Kamaye - विडियो

Video Thumbnail

Chillar App से पैसे कैसे Withdraw करें

यदि आपने चिल्लर एप्लीकेशन से पैसे कमा लिए है और उसे आप निकलना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया निम्न हैं:
  1. सबसे पहले आपको चिल्लर एप्लिकेशन को खोलना हैं और अपनी प्रोफाइल पर चले जाना हैं।
  2. इसके बाद में आपको वहां पर Wallets करके एक विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं।
  3. फिर आपको वहां पर Redeem करके एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना हुआ। फिर आपके सामने Chrome Browser आएगा उस पर क्लिक कर देना हैं।
  4. अब वही पेज Chrome Browser में खुलेगा, वहां पर भी आपकों Redeem वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  5. इसके बाद में आपके सामने UPI ID डालने के लिए कहा जाएगा, तो वहां पर आपको अपनी UPI id डाल देनी हैं।
  6. यूपीआई आईडी डालने के बाद में आपको Redeem Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  7. जैसे ही आप Redeem Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने Payment Processing करके दिखाने लगेगा। अब आपको दो मिनट इंतजार करना हैं और फिर वो पैसे आपके खाते में आ जाएगा।

Chillar App Minimum Withdrawal

चिल्लर एप्लीकेशन से आप पहले दिन कम से कम 5 रूपए को withdraw कर सकते हैं और उसके अगले दिन से आप 30 रूपए का withdraw कर पाएंगे। 


Chillar App के फ़ायदे तथा नुकसान

चिल्लर ऐप के फ़ायदे:

  1. ‌यह एक Easy to use एप्लीकेशन हैं जिसे हर एक व्यक्ति बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल और आसन हैं जिससे किसी को यूजर्स को परेशानी नहीं होती हैं।
  2. ‌यह एक Free to join एप्लीकेशन हैं। क्योंकि यदि कोई व्यक्ति इस एप्लिकेशन में एकाउंट बनाना चाहता हैं या फ़िर इसमें कोई होना चाहता है तो वह बहुत ही आसानी से सारी चीज़े कर सकता हैं।
  3. ‌इस ऐप का तीसरा और सबसे अच्छा लाभ यह है को यहां पर Multiple earning methods हैं जिससे हमें न सिर्फ़ एक बल्कि अनेकों तरीके मिलते हैं इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए।

चिल्लर ऐप के नुकसान:

  1. ‌इस एप्लीकेशन का एक बहुत ही बड़ा नुकसान हैं वो हैं Payout minimums का। क्योंकि इस एप्लीकेशन से यदि आप ज्यादा पैसे कमा लिए हैं और उसे एक साथ निकलना चाहते हैं तो आप उसे एक साथ नहीं निकाल पाएंगे।

Chillar App Real or Fake in Hindi

Chillar App एक Real एप्लीकेशन हैं या फिर Fake? लोगों को यह सवाल भी बहुत ही ज्यादा परेशान करता हैं। उन्हें लगता है कि कहीं इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से उनके साथ कोई फ्रॉड/स्कैम न हों जाए, तो ऐसे में मैं आपको लोगों को बता दू कि यह एक रीयल और Geniune एप्लीकेशन हैं जहां से आप पैसे कमा सकते हैं। 


FAQs - Chillar App

चिल्लर ऐप क्या हैं

चिल्लर ऐप एक तरह का ऑनलाइन कमाई करने वाला ऐप हैं। जहां पर आप छोटे-छोटे टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

क्या चिल्लर ऐप सुरक्षित है

हां बिल्कुल, चिल्लर ऐप को एक सुरक्षित आप माना जा सकता हैं क्योंकि यह अपने उपयोगकर्ता का डाटा किसी के साथ साझा नही करता हैं।

Chillar App का Customer Care Number क्या हैं

चिल्लर ऐप का कस्टमर केयर नम्बर अभी तक उपलब्ध नहीं है क्योंकि इस ऐप को तरफ़ कोई भी नंबर जारी नही किया गया हैं।

क्या चिल्लर ऐप को फ़्री हैं

हां बिल्कुल, चिल्लर ऐप उपयोग करने के लिए नि:शुल्क हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे भुगतान करने की आवश्यकता नहीं हैं।


Conclusion

आज के इस ब्लाग पोस्ट में हमनें सीखा है कि Chillar App Kya Hai और यह कैसा काम करता हैं। साथ ही हमनें यह भी सीखा है कि Chillar App Par Account Kaise Banate Hain और इससे पैसे कैसे कमाते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी, क्योंकि हमनें इसमें चिल्लर ऐप से जुड़े हुए जितने भी प्रश्न होते है उन सभी पर बात की हैं। यदि अभी भी आपके मन में किसी भीं प्रकार का सवाल उठ रहा है तो आप नीचे कमेंट 


Ghanshyam Verma

नमस्ते! मैं घनश्याम, BasicHelp.in ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। मुझे टेक्नोलॉजी में बहुत अच्छा ज्ञान है और मैं इस क्षेत्र में 4 साल से काम कर रहा हूँ। मेरे लेख आपको डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। youtube instagram facebook linkedin

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post