WhatsApp Group Join Now
YouTube Channel Join Now

2026 में Photo Ko Full Hd Kaise Banaye: मोबाइल से

अगर आपके पास भी वर्षों पुरानी फ़ोटो या इमेज़ हैं जो कि अभी के समय में साफ़-साफ़ दिखाई नहीं देती हैं या फ़िर वो धुंधली सी दिखाईं देती हैं तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि आज हम आपको बताने वालें है कि आप कैसे उस पुरानी सी Photo Ko Full Hd Kaise Banaye. 


आज के समय में बहुत से ऐसे टूल्स और फिर वेबसाइट्स आ चुकीं है/बन चुकीं हैं जिसकी सहायता से आप अपनी कोई भी वर्षों पुरानी फ़ोटो को भी साफ करके सुन्दर कर सकतें हैं। लेकिन पहले ये सारी चीज़े आप अपने मोबाइल में नहीं कर सकतें थे लेकिन अब आप इन सभी चीजों को अपने मोबाइल से ही कर सकतें हैं जैसे कि Photo Ko Hd Me Convert Kaise Kare मोबाइल से!


आज जो भी तरीका हम आपको बताने वाले है उसे भी आप अपने किसी भी स्मार्टफोन (मोबाइल)/लैपटॉप से कर सकते हैं। तो बिना किसी देरी के चलिए इस लेख को शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी फ़ोटो को HD में बदल सकते हैं।



{tocify} $title={Table of Contents}


Photo Ko Full Hd Kaise Banaye

वैसे तो आपकी नॉर्मल/पुरानी फ़ोटो को एचडी में बदलने के काफी सारे तरीके होता हैं लेकिन हम आपको जो तरीका बताने वाले है उसे आप अपने मोबाइल/लैपटॉप/कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से कर पाएंगे और इसके लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पुरानी फ़ोटो को एचडी में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया निम्न हैं:

Note: आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दे कि आपकों हम उस वेबसाइट का नीचे दे देंगे लेकिन आपको फ़ोटो को एचडी में कैसे बदलना है उसको प्रक्रिया भी पता होना ज़रूरी हैं नही तो आप फोटों को एचडी में कन्वर्ट नहीं कर पाएंगे।

  1. सबसे पहले आपको snapedit .app की वेबसाइट को ओपन करना हैं या फ़िर आप चाहें तो सर्च भी कर सकतें है गूगल पर।
  2. इसके बाद में आपके सामने काफ़ी सारे विकल्प आएंगे, वहीं पर आपको थोड़ा सा नीचे जाना हैं और एक Enhance Photo करके एक ऑप्शन मौजूद होगा उस पर क्लिक करना हैं।
  3. Enhance Photo पर जानें के बाद में आपके समाने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको एक Upload Image करके एक विकल्प होगा उस पर क्लिक करना हुआ और अपनी उस फ़ोटो को सिलेक्ट कर लेना है जिसे आप फुल एचडी में बदलने चाहते हैं।
  4. फ़ोटो को सिलेक्ट करने के बाद में आपके सामने वो फ़ोटो आ जाएगा और थोड़ा सा टाइम लगेगा उस फ़ोटो को एन्हांस होने में उसे आपको हो जानें देना हैं।
  5. इतना होने के बाद में अब आपकी फ़ोटो फुल एचडी में कन्वर्ट हो चुकी है अब आपको इसे डाउनलोड करना हैं। डाउन लोड करने के लिए आपको ऊपर ही एक डाउन लोड फोटों का एक विकल्प दिखेगा नीले रंग में उस पर क्लिक करना हैं और फिर आपका फ़ोटो डाऊन लोड हो जाएगा।


Website Link


इसे भी पढ़ें: Chillar App से पैसे कैसे कमाएं

 

Photo Ko Full Hd Kaise Banaye App Se

यदि आप चाहते हैं कि आप अपनी खरब क्वॉलिटी वाली फ़ोटो को एचडी में बदलना वो भीं किसी एप्लीकेशन की सहायता से। तब भी आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि काफ़ी सारे एप्लीकेशन गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध हैं। लेकिन हम आपको सबसे बेस्ट ऐप के बारे में बताएंगे और वो हैं Remini App. इस आप से आप फोटों को एक दम एचडी की तरह कन्वर्ट कर सकते हैं।
Remini ऐप से आपको फ़ोटो को एचडी में कैसे बदलना है उसकी प्रक्रिया भी निम्नलिखित हैं:

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से Remini App को इंस्टॉल कर लेना है और फिर उसे ओपन/चालू करें।
  2. ऐप चालू होने के बाद में आपको वहां पर Gallery का एक आइकॉन होगा जिस पर आपको क्लिक करना है और उस फ़ोटो को सिलेक्ट कर लेना है जिसकी क्वॉलिटी ऐप बढ़ाना चाहते हैं।
  3. फ़ोटो को सिलेक्ट करने के बाद में आपको वहां पर Convert Hd Photo/Remini करके एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना हैं
  4. इसके बाद में आपको एक छोटी ee प्रोसेसिंग से गुजरना होगा जिसमें आपके समाने एक ad आएगा उसे देख लेना है जो कि 10 से 20 सेकेंड्स का होता हैं।
  5. इतना होने के बाद में आपको फ़ोटो एचडी में कन्वर्ट हो करके तैयार हो चुकी हैं अब आपको सिर्फ़ उस फ़ोटो को डाउन लोड कर लेना है जिसका आइकॉन आपको वही पर दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं और आपकी फ़ोटो डाउन लोड हो जाएगी।


Install App Now!


इसे भी पढ़ें: Arattai App Kya Hai


Photo Ko Hd Kaise Banaye - विडियो

Video Thumbnail

 

निष्कर्ष

हमें उम्मीद हैं कि आज जो भी हमने आपको सभी को बताया हैं जिससे आप अपनी Purani Photo Ko Full Hd में बदल सकतें वो आपको अच्छी लगीं होगी। हमनें आपको एक नही बल्कि दो तरीकों को बताया है जिसे आप अपनी एक नॉर्मल सी फ़ोटो को फुल एचडी में बदलने के लिए उपयोग कर सकतें हैं। यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न हैं तो आप हमसे कमेंट के ज़रिए पूछ सकते हैं। हम उसका ज़बाब/हल ज़रूर साझा करेगें आपके साथ में।
Ghanshyam Verma

नमस्ते! मैं घनश्याम, BasicHelp.in ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। मुझे टेक्नोलॉजी में बहुत अच्छा ज्ञान है और मैं इस क्षेत्र में 4 साल से काम कर रहा हूँ। मेरे लेख आपको डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। youtube instagram facebook linkedin

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post