WhatsApp Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Arattai App Kya Hai – इसे कैसे चलाएं? पूरी जानकारी हिन्दी में!

अभी कुछ दिनों से इंटरनेट/सोशल मीडिया पर एक ऐप बहुत ही चर्चा में हैं जिसका नाम हैं Arattai Messenger App. इस ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहें हैं कि Arattai App Kya Hai & Arattai App Ko Use Kaise Kare? लेकिन लोगों इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। क्योंकि इसके बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी हैं ही नहीं और यदि हैं भी तो उन्हें एक जगह पर ये सारी जानकारी नहीं मिल पा रही हैं।

इसलिए हमनें इस एप्लीकेशन के बारे में जितना भी रिसर्च करनी थी वो सारी करके एक ऐप से जुड़ी हुईं सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित कर ली हैं और उसी के बारे में आगे हम जानने वाले हैं।


Arattai App Kya Hai | Arattai App Ko Use Kaise Kare


{tocify} $title={Table of Contents}


Arattai App Kya Hai

Arattai App भारत के ZOHO कम्पनी द्वारा निर्मित/बनाया गया एक भारतीय मैसेजिंग ऐप हैं, इसका पूरा नाम भी Arattai Messenger हैं। जिस तरह से हम व्हाट्सएप एप्लीकेशन में चैटिंग,ऑडियो कॉल & विडियो कॉल आदि चीज़े किया करते हैं ठीक उसी हम इस ऐप के अंदर भी कर सकतें हैं। इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर पर 7 जनवरी 2021 को ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन इस समय पर इसके बारे ने लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं थीं। इस ऐप की जानकारी लोगों के बीच में अभी जल्द ही पहुंची हैं।


हमारे द्वारा प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार इस आप को Zoho Corporation नामक कंपनी ने बनाया है और इसे अभी  उसी कम्पनी द्वारा मैनेज किया जा रहा हैं तथा इसकी देख रही भी करी जा रही हैं।


ऐसे कहा जा रहा है कि यह ऐप व्हाट्सअप का एक बहुत ही बेहतरीन ऑल्टरनेटिव माना जा रहा हैं। इस ऐप को भारतीय लोगों ने अपनाना भी चालू कर दिया है इसका मलताब यह है कि इसकी उपयोगिता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं।


Arattai App Overview

App Name Arattai Messenger
Category Communication
File Size 37 MB
Released On 7 Ja 2021
Developer Zoho Corporation
Total Downloads 1 Crore+ (Worldwide)
User Rating 4.7 / 5 ⭐
Availability Google Play Store & App Store
App/Website Link Click Here!
Our Website (Home Page) Click Here!


इसे भीं पढ़ें: फ़ोटो को Full HD कैसे बनाएं


Arattai App को इंस्टॉल कैसे करें

इस ऐप को इंस्टॉल करने का प्रॉसेस बहुत ही सरल हैं चाहे आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हो या फ़िर चाहें IOS डिवाइस, दोनों तरीके हमनें नीचे बताएं हैं।

  1. सबसे पहले आपको Google Play Store या App Store को खोलना है और वहां पर आपको Arattai Messenger ऐप सर्च करना हैं।
  2. इसके बाद में आपके सामने सबसे ऊपर ही ये ऐप आ जाएगा, फिर आपको उस पर क्लिक करके उसके अन्दर जाना हैं।
  3. इतना करने के बाद में आपको Install वालें ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और अगर आपके पास आईफोन है तो ऐसे में आपके सामने Install की जगह Get करके एक आप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है और फिर ये ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।


Arattai App Par Account Kaise Banaye

इतना सब कुछ करने के बाद में अब बारी आती है Arattai App पर अकाउंट बनाने की, कि arattai app par account kaise banate hain. क्योंकि ये एक नया ऐप है जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है कि arattai app में अकाउंट कैसे बनाते हैं। इसमें अकाउंट बनाने की सारी प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं -

  1. आपको Arattai Messenger App को खोलना हैं उसके बाद में आपको वहां पर नीचे Agree and continue करके एक आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं।
  2. इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज खेलेगा जहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना हैं उसके बाद आपको वही पर नीचे Send OTP करके एक बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं।
  3. Send OTP वालें बटन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपका मोबाइल नंबर और पूछा जाएगा कि क्या आपने मोबाइल नंबर सही डाला हैं यदि हां, तो आपको Yes पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
  4. फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको इंटर कर देना हैं फिर आगे बढ़ जाना हैं।
  5. इसके बाद में फिर आपको अपना नाम और फ़ोटो लगा करके अपनी प्रोफाइल को सेटअप कर लें हैं जिस तरह से हम व्हाट्सएप ऐप में करते हैं। इतना करने के बाद में आपका Arattai Messenger App पर अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका हैं।

Arattai App Par Account Kaise Banaye - विडियो 

Video Thumbnail


Arattai App Ko Use Kaise Kare

अभी तक हमने इस ऐप की जानकारी प्राप्त कर ली हैं लेकिन अब हम जानेंगे कि arattai app ko use kaise kare यह प्रश्न भी लोगों को काफ़ी झकझोर करके रख देता हैं क्योंकि यह एक नया ऐप है जिसके कारण लोगों को पता नहीं हैं कि Arattai Messenger App का इस्तेमाल कैसे करें? अब आगे हम सीखने वाले है कि इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करना हैं।

  1. सबसे पहले आपको Arattai App को ओपन कर करना हैं उसके बाद में एक सिंपल सा इंटरफ़ेस दिखेगा जहां पर आपको नीचे दाई ओर प्लस का आइकन दिखेगा व्हाट्सएप की तरह उस पर क्लिक करना हैं।
  2. इसके बाद में आपके फोन में जितने भी नंबर होंगे सारे आपके सामने आ जाएंगे उसमे से आपको जिस भी व्यक्ति से बात करनी है या कोई मैसेज भेजना हुआ उस व्यक्ति के नंबर पर क्लिक करना हैं।
  3. फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस तरह हमने व्हाट्सएप ऐप में देखने को मिलता है।
  4. अब यदि आप चैटिंग करना चाहते हैं, कोई फ़ोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं तो ऐसे में आपको वही पर नीचे एक सेक्शन दिखेगा व्हाट्सएप ऐप की तरह वहां से आपको जो भी चीज़े भेजनी हैं गैलेरी से सिलेक्ट करके भेज देना हैं।

इसे भी पढ़ें: Zap Surveys App से पैसे कैसे कमाएं


Arattai App के मुख्य फीचर्स

Arattai Messenger App के जितने भी मुख्य फीचर्स हैं उन सभी के बारे में हमनें आपको नीचे एकाएक करके बताएं। अगर आप इसके सभी मुख्य फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो एक बारे इसे ज़रूर चेकआउट करें।


#1 Free Chat & Voice/Video Call

जिस प्रकार से हम व्हाट्सएप में फ़्री चैटिंग & वॉइस/वीडियो कॉल करते हैं ठीक उसी तरह का फीचर्स हमें इसके अन्दर भी मिलता हैं जो कि बहुत ही फायदेमंद हैं।

#2 Indian Servers (Privacy Focused)

इस ऐप का जो सर्वर हैं वो एक इंडियन बेस सर्वर है जिससे हमारा जितना भी डेटा हैं वो एक सुरक्षित जगह पर होस्टेड हैं।
No Ads Policy: इस ऐप के अन्दर हमें वर्तमान समय में No Ads Policy भीं मिलती हैं जिससे यदि हम इस ऐप का उपयोग करते हैं तो हमें कोई भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलता हैं।

#3 Data Security और End-to-End Encryption

जिस तरह से हमें Data Security और End-to-End Encryption का फीचर्स व्हाट्सएप के अन्दर मिलता हैं ठीक उसी तरह का Data Security और End-to-End Encryption फीचर्स हमें इसमें भीं देखने को मिलता हैं।



Arattai App के फायदे और नुकसान

अभी तक हमनें सीखा हैं कि arattai app kya hai इसपर अकाउंट कैसे बनाते हैं और इसको इस्तेमाल कैसे करते हैं। लेकिन अभी हम जानेंगे कि इसके क्या फ़ायदे और क्या नुकसान हैं।

✅ फायदे:

  • भारतीय यूज़र्स के लिए लोकल सर्वर: यह एक भारतीय ऐप होने के नाते से इस आप का पूरा Data Base (लोकल सर्वर) पर निर्भर हैं।
  • डेटा सेफ्टी और प्राइवेसी: व्हाट्सएप्प के बदलें में इसके अन्दर हमें ज्यादा डेटा सेफ्टी और प्राइवेसी देखने को मिलती हैं क्योंकि व्हाट्सएप पर मौजूद डेटा मेटा के साथ ने साझा होता हैं।
  • यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस: इसके अन्दर भी हमें व्हाट्सएप की तरह ही बहुत ही सिंपल यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस देखने को। मिलता हैं।
  • कोई विज्ञापन नहीं: इसके सबसे बड़ा फ़ायदा हमें यह लगता है कि अभी इसके अन्दर आपको किसी भी प्रकार का कोई विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा। 


❌ नुकसान:

  • अभी यूज़र बेस कम है: अभी के समय में ज्यादा यूज़र बेस न होने के नाते लोगों को लगता है की यह ऐप सही नही हैं।
  • कुछ एडवांस फीचर्स की कमी: जिस तरह हमें व्हाट्सऐप में काफ़ी एडवांस फीचर्स मिलते हैं उतने फीचर्स अभी इसके अन्दर आपको नहीं मिलेंगे। लेकिन हो सकता हैं कि भविष्य में आने वाले अपडेट में हमें नए नए फीचर्स देखने को मिले।
  • Cross-platform फीचर्स सीमित: जिससे हम व्हाट्सऐप,फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाई गईं स्टोर एवं पोस्ट को एक ही क्लिक में तीनों प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकतें है वैसे फीचर हमें इसके अन्दर नहीं मिलता हैं।


क्या Arattai App से पैसे कमा सकते हैं

जिस तरफ़ हम अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं वैसे ही लोगों में मन में इस ऐप को लेकर भी बहुत सारे प्रश्न हैं। जैसे कि क्या Arattai App से पैसे कमा सकते हैं अगर हां, तो कैसे? आदि ऐसे प्रश्न लोगों में मन में हैं। लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान इस ऐप से पैसे कमाने के लिए कोई भीं विकल्प नहीं मौजूद हैं, लेकिन ऐसे हो सकता हैं कि भविष्य में इससे पैसे कमाने के लिए कोई ऑप्शन आ जाए या फ़िर नहीं।


Arattai Messenger App - FAQs

Arattai App किस देश का हैं?

Arattai Messenger App हमारे भारत देश का ऐप हैं इसे हम स्वदेशी वॉट्सएप भी कह सकतें हैं।

क्या Arattai App पूरी तरह से Free है?

Arattai Messenger App पूरी तरह फ़्री एप्लीकेशन हैं जिसका उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्जेस नही देना हैं।

क्या इसमें Voice और Video Call की सुविधा है?

हां, इस ऐप में Voice और Video Call की सुविधा उपलब्ध हैं।

क्या इसे बिना नंबर के यूज़ कर सकते हैं?

नहीं, इस ऐप को बिना मोबाइल नंबर के इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

क्या यह ऐप WhatsApp का विकल्प है?

यह ऐप वॉट्सएप की तरह ही हैं इसे हम वॉट्सएप का एक भारतीय ऑल्टरनेटिव हैं।

क्या Arattai App सुरक्षित है?

जी हां, Arattai Messenger App बहुत ही सुरक्षित ऐप हैं इसका इस्तेमाल करते हुए आपको किसी भी प्रकार का कोई संकोच नहीं होना चाहिए।


निष्कर्ष (Conclusion)

Arattai Messenger App हमारे लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प हैं व्हाट्सएप की तुलना में। क्योंकि यह एक भारतीय ऐप हैं और इसका जो भीं डेटा बेस हैं वो भी एक इंडियन सर्वर बेस पर निर्भर, जिससे हमारा जो भी डेटा होता है उसके लीक होने के चांसेस भी नही हैं।

आज हम आपको इस ऐप के बारे में सारी जानकारी से दी हैं जैसे कि Arattai App Kya Hai इसे इंस्टॉल कैसे करना हैं, अकाउंट कैसे बनाना और फ़िर इसे आपको इस्तेमाल कैसे करना हैं। यदि इसके बाद में आपको इस ऐप में कोई भी दिक्कत होती हैं तो आप हमसे नीचे कॉमेंट के ज़रिए पूंछ सकतें हैं।

Ghanshyam Verma

नमस्ते! मैं घनश्याम, BasicHelp.in ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। मुझे टेक्नोलॉजी में बहुत अच्छा ज्ञान है और मैं इस क्षेत्र में 4 साल से काम कर रहा हूँ। मेरे लेख आपको डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। youtube instagram facebook linkedin

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post