WhatsApp Group Join Now
YouTube Channel Join Now

deWall Ads App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाएं – पूरी जानकारी हिंदी में

आज के दौर में हर कोई चाहता हैं कि वो घर बैठ कर पैसे कमा सकें, लेकिन उन लोगो को इसका सही तरीका नही पता होता हैं कि घर बैठ कर पैसे कैसे कमाने हैं वो भी बिना कुछ किया। इसलिए आज हम आप लोगों को एक ऐसा तरीका बताने वालें है जहां पर आपको बस एक छोटा सा काम करना हैं और फिर उसका पैसे आपको मिलता रहेगा।


जिस चीज के बार में हम आपको बता रहें हैं वो एक एप्लीकेशन है जिसका नाम हैं deWall Ads App. जहां पर आपको बस एक अकाउंट बना करके एक छोटा सा काम करना रहता हैं फ़िर आपको उस चीज का पैसा हमेशा मिलता रहेगा। इस ऐप में आपको क्या करना है, कैसे करना हैं और क्या नहीं करना हैं इसकी पूरी जानकारी आगे आपको बताने वाले हैं, तो चलिए बिना देरी किए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

deWall Ads App Se Paise Kaise Kamaye


{tocify} $title={Table of Contents}


deWall Ads App क्या है

deWall Ads ऐप एक तरह का Advertising एप्लीकेशन हैं जहां पर ये लोग Wall Advertising को प्रमोट करते हैं। जैसे कि जब आप कही पर जाते है तो देखते होंगे कि रोड साइड में दीवारों पर कई तरह के पोस्टर लगे होते हैं। उसी तरह कि एडवरटाइजिंग को इनके द्वारा कंपनीज और वाल ऑनर को कनेक्ट करके ये लोग अपना थोड़ा सा कमीशन लेते हैं और फिर आपको पैसे देते हैं।

यहां पर इन लोगों द्वारा कंपनीज से वाल एडवेस्टाइजिंग के पैसे लिए जाते हैं और फ़िर वही एड्स आपके घरों के बाहर की दीवार पर लगाया जाता हैं। इस एप्लीकेशन का कॉन्सेप्ट यह हैं कि यदि आपके पास घर है वो भी रोड के बगल में तब ये लोग आपके घर के उस दीवार पर आ करके एक एड्स(प्रचार) का पोस्टर लगाते हैं और इससे उस कम्पनी का प्रमोशन होता है जिसका पोस्टर लगाया जाता हैं। जिस भी कम्पनी का पोस्टर घर के बाहर दीवार पर लगाया जाता हैं इन्हे उसके पैसे मिलते है और फिर अपना कमीशन काट करके आपको पैसे देते हैं।

deWall Ads Application Overview

App Name deWall Ads - Wall Advertising
Category Business
File Size 16 MB
Released On 30 June 2024
Developer Create With Creativity
Total Downloads 50000+ (Worldwide)
User Rating 3.9 / 5 ⭐
Availability Google Play Store
App/Website Link Click Here!
Our Website (Home Page) Click Here!

deWall Ads App Download और इंस्टॉल कैसे करें

इस एप्लीकेशन को डाऊनलोड और इंस्टॉल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही मिलेगा। इसे डाऊनलोड और इंस्टॉल करने के लिए आपको प्ले स्टोर को ओपन करना है और वहां पर deWall Ads App सर्च करके डाऊनलोड कर लेना हैं।

deWall Ads App पर अकाउंट कैसे बनाएं

इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हैं बस सिर्फ आपको इस ऐप को इंस्टॉल करना है, उसके बाद में जब आप इस ऐप को खोलेंगे तब आपको इस ऐप के अन्दर गूगल अकाउंट से साइनअप का ऑप्शन देखने को मिलेगा वही से आपको इस ऐप के अन्दर अकाउंट बना लेना हैं।


deWall Ads App Se Paise Kaise Kamaye

दीवाल ऐड्स ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता हैं ओर ऐप्स कि तरह जैसे कि रेफर करना, टास्क कंप्लीट करना, सर्वे कंप्लीट करना और दैनिक लॉगिन बोनस आदि।

यहां पर आपको सिर्फ़ अपना अकाउंट बना लेना हैं और उसे अच्छे से सेटअप कर लेना होता हैं। उसके बाद में यदि आपका घर कहीं पर रोड साइड में पड़ता हैं तब आपको अपने घर की उस दीवार की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई को नाप लेने है कि कितना फिट हैं।
 
इसके बाद में आपको अपने घर की उस दीवार के सामने खड़ा होकर उस दीवार की फ़ोटो कींच लेना है और फ़िर आपको उस फ़ोटो को deWall Ads App अपलोड कर देना हैं उसी के साथ आपने जो लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई थी उसे वहां पर डाल करके सबमिट कर देना है।

 

deWall Ads App Paise Kaise Nikale

यदि आपने इस एप्लीकेशन का उपयोग करके पैसे कमा लिए हैं और अब आप उन पैसों को एप से निकाल कर अपने बैंक खाते या किसी आनलाइन ट्रांजैक्शंस ऐप में जमा करना चाहते हैं। ऐसे में आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है उसके बाद में वॉलेट वालें सेक्शन पर जाना हैं और वही पर आपकी कमाई देखने को मिलेंगी, आपको वहां से विड्रा कर लेना है जिसकी विधि बहुत ही सरल हैं। बस आपको विड्रॉ वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है उसके बाद में अमाउंट डालना हैं और आपके बैंक की डिटेल्स डालनी है। उसके बाद में आपको Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर पैसे आपके खाते में आ जाएंगे।

 

deWall Ads App के फायदे और नुक्सान

फायदे (Advantages)

  1. पैसे कमाने का नया तरीका: अगर आपके पास कोई खाली दीवार है, तो आप उसे ऐप पर रजिस्टर करके विज्ञापन लगवाकर पैसे कमा सकते हैं।
  2. कम खर्च में विज्ञापन: छोटे व्यवसाय या लोकल दुकान वाले बहुत ही कम खर्च में अपने प्रोडक्ट या ब्रांड का प्रचार करा सकते हैं।
  3. लोकल एरिया में प्रमोशन: आप अपने शहर या इलाके में टारगेटेड तरीके से विज्ञापन कर सकते हैं, जिससे ज्यादा लोगों तक पहुंच बढ़ती है।
  4. पारदर्शी सिस्टम: ऐप पर दीवारों और विज्ञापनदाताओं दोनों की वेरिफिकेशन होती है, जिससे भरोसेमंद डील होती है।
  5. Startup India द्वारा मान्यता प्राप्त: यह एक रजिस्टर्ड और मान्यता प्राप्त भारतीय स्टार्टअप है, जिससे इसकी विश्वसनीयता बढ़ती है।

नुकसान (Disadvantages)

  1. ऐप बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है: इस ऐप अभी नया-नया है जिससे इसके यूज़र्स अभी कम हैं, लेकिन फिर भी Google Play Store पर इसकी रेटिंग अच्छी है।
  2. कुछ जगहों पर दीवारें नहीं मिलतीं: हर इलाके में एड लगाने के लिए दीवारें उपलब्ध नहीं होतीं, खासकर छोटे या ग्रामीण क्षेत्रों में।
  3. क्वालिटी की दिक्कतें: कभी-कभी दीवार की हालत या जगह की विजिबिलिटी अच्छी नहीं होती, जिससे विज्ञापन का असर कम हो जाता है।
  4. कमाई की गारंटी नहीं: यह तय नहीं होता कि आपकी दीवार पर हर महीने विज्ञापन लगेंगे या नहीं, इसलिए आमदनी अनियमित हो सकती है।
  5. कानूनी नियमों की दिक्कतें: कुछ जगहों पर दीवारों पर विज्ञापन लगाने के लिए सरकारी या नगर निगम की अनुमति जरूरी होती है।
  6. तकनीकी दिक्कतें: ऐप में कभी-कभी बग्स या स्लोनेस की समस्या आ सकती है, जिससे यूज़र को परेशानी होती है।


Frequently Asked Questions - (FAQs)

deWall Ads App क्या सच में पैसे देता है?

जी हां, इस एप्लीकेशन से सच में पैसे मिलते है लेकिन जब आपके घर की दीवार पर प्रचार लग जाता है।

क्या इसमें कोई Investment करनी होती है?

इस ऐप में आपको किसी भी प्रकार के इनवेस्मेंट की जरूरत नहीं होती हैं।

क्या ये App सुरक्षित (Safe) है?

ये आप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं इसलिए हम मान सकते है कि यह एक सुरक्षित ऐप हैं।

yक्या यह App सभी फोन्स में चलता है?

यह एप्लीकेशन सिर्फ़ Google Play Store पर उपलब्ध हैं इसी लिए इसे सिर्फ़ एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स ही इस्तमाल कर पाएंगे।


इसे भी पढ़े: Zap Surveys App से पैसे कैसे कमाएं

 

निष्कर्ष - Final Verdict

आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको बताया है कि कैसे आप deWall Ads Application का इस्तेमाल करके अपने घरों की बाहर की दीवारों पर प्रचार लगवा करके पैसे कमा सकते हैं। हमारा यह मानना है कि यह घर बैठें पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है जिसमें आपको कुछ करना भी नही होता हैं बस आपके घर की खाली पड़ी दीवार की फ़ोटो को इस ऐप में डालना रहता हैं फ़िर आपकी कमाई होता हैं। हमारा तो यही कहना रहेगा कि इस एप्लीकेशन को हर व्यक्ति को उपयोग करना चाहिए जिससे उन्हें थोड़ी बहुत एक्स्ट्रा कमाई हो सकें।

Ghanshyam Verma

नमस्ते! मैं घनश्याम, BasicHelp.in ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। मुझे टेक्नोलॉजी में बहुत अच्छा ज्ञान है और मैं इस क्षेत्र में 4 साल से काम कर रहा हूँ। मेरे लेख आपको डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। youtube instagram facebook linkedin

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post