आज की इस दौर में क्या आप भी अपने Instagram Account Private को करना चाहते हैं लेकिन नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम जानेंगे कि आप अपने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को प्राइवेट कैसे करें चाहे वो बिजनेस एकाउंट हो या पर्सनल।
कुछ लोगों को अपने बिज़नेस इंस्टाग्राम एकाउंट (अपने इंस्टाग्राम पेज) को प्राइवेट करने में कुछ समस्याएं आती है जिनकी वजह से वो अपने बिज़नेस इंस्टाग्राम एकाउंट को प्राइवेट नहीं कर पाते हैं। आज हम इस आर्टिकल में ये भी जानेंगे कि कोई भी व्यक्ति अपने बिज़नेस एकाउंट को प्राइवेट कैसे कर सकता हैं।
Instagram Account Private कैसे करें
इंस्टाग्राम एकाउंट को प्राइवेट करना ज्यादा कठिन नहीं हैं। उसे आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं उससे पहले आपको इंस्टाग्राम या इंस्टाग्राम लाइट एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके उसमें अपने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को लोगों लॉगिन कर लेना है, उसके बाद में आपको नीचे बताएं गए कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करना हैं।
- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम को ओपन करना है और प्रोफाइल सेक्शन वाले विकल्प पर जाना हैं।
- वहां पर आपको ऊपर की तरफ़ थ्री लाईन मेन्यू देखने को मिलेगा उस पर जाना हैं।
- अब आपको सैटिंग करके एक विकल्प आयेगा उस पर जाना हैं।
- सैटिंग वाले विकल्प पर जानें के बाद में एक नया पेज खुलेगा, वहां पर प्राइवेसी करने एक विकल्प होगा उस पर जाना हैं।
- अब आपके सामने प्राइवेट एकाउंट करके एक विकल्प आयेगा उस पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद में आपसे एक वेरिफिकेशन के लिए पूछा जायेगा कि आप सच में अपने एकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं, वहां पर आपको Switch to Private करके एक विकल्प होगा उस पर क्लिक करना हैं फ़िर आपका इंस्टाग्राम एकाउंट प्राइवेट हो जायेगा।
Instagram Business Account Private कैसे करें
यदि आप इंस्टाग्राम बिजनेस एकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं तो बिज़नेस एकाउंट को प्राइवेट करने से पहले आपकों उसे पर्सनल एकाउंट में बदलना होगा तभी आप अपने इंस्टाग्राम बिज़नेस एकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम बिज़नेस एकाउंट को पर्सनल एकाउंट में बदल देना हैं ( यदि आपको नही पता है कि इंस्टाग्राम बिज़नेस एकाउंट को पर्सनल में कैसे बदलना है तो चिंता न करे, क्योंकि हमनें इसी पोस्ट में नीचे बता रखा है।) उसके बाद में हमनें जो प्रक्रिया ऊपर बताया है उसे ही फ़ॉलो करना हैं फ़िर आपका बिज़नेस एकाउंट भीं प्राइवेट हो जाएगा।
इंस्टाग्राम Business Account को Personal कैसे करें
इंस्टाग्राम बिज़नेस एकाउंट को पर्सनल एकाउंट में बदलने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम को खोलना हैं फ़िर आपको अपनी प्रोफाईल पर जाना हैं और वहां पर तीन लाइन करके एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना हैं इसके बाद में वहां पर आपको Creator tools & controls करके एक विकल्प होगा उस पर जाना हैं और फ़िर आपको वहां पर Switch account type करके एक ऑप्शन दिखेगा us पर जाना हैं। इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आयेगा उसमें से आपको Switch to Personal पर क्लिक करना हैं और फ़िर आपके सामने एक ऑप्शन होगा Switch to Personal करके लाल कलर में उस पर क्लिक करना हैं और फ़िर कुछ ही सेकेंड में आपका बिज़नेस एकाउंट पर्सनल में बदल जाएगा।
Instagram एकाउंट प्राइवेट करने के फ़ायदे
वैसे तो इंस्टाग्राम एकाउंट को प्राइवेट करने से काफ़ी सारे फ़ायदे होते हैं और कुछ नुकसान भी होते हैं जो हमनें नीचे बताया हैं लेकीन अभी हम आपको इंस्टाग्राम एकाउंट प्राइवेट करने फ़ायदे बता देते हैं। सबसे पहले फ़ायदा यह हैं कि आपकी स्टोरी, पोस्ट सभी लोग नही देख सकते हैं जिससे आपकी प्राइवेसी काफ़ी सुरक्षित रहती हैं। आपको हर कोई नहीं फ़ॉलो कर सकता क्योंकि आपने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को प्राइवेट कर रखा है और भी काफ़ी सारे फ़ायदे होते हैं।
Instagram एकाउंट प्राइवेट करने के नुक़सान
इंस्टाग्राम एकाउंट को प्राइवेट करने से सबसे बड़ा नुक़सान यह होता हैं कि आपको कोई भी व्यक्ति फ़ॉलो नही कर पाएंगे और इससे आपके फॉलोअर्स ज्यादा नहीं बढ़ सकतें है। दूसरा सबसे बड़ा नुक़सान यह होता हैं कि जब आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को प्राइवेट कर देते हैं और फिर आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी, पोस्ट या रील डालते हैं तो इन पर ज्यादा व्यूज़ या लाइक नही आएंगे। क्योंकि आपने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को प्राइवेट कर रखा है इसलिए आपकी स्टोरी, पोस्ट या रील सिर्फ़ वहीं लोग देख सकते हैं जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में होंगे।
अंतिम शब्द
तो आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको बहुत ही आसान भाषा में बताया है कि इंस्टाग्राम एकाउंट को प्राइवेट कैसे कर सकते हैं चाहें वो पर्सनल एकाउंट हों या बिज़नेस एकाउंट हों। यदि आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे किसी के पास जरूर है, अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो कमेंट करके जरूर पूछें हम उसका ज़बाब ज़रूर देंगे।
